शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन
जीवन की भाग दौड़ में सड़कों पर हर दिन सैकड़ों लोगों की मौतें हेलमेट न लगाने से होती है. फिरोज खान
पाली: पाली : शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत् जिला कलेक्टर पाली श्री एल एम मंत्री पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट के निर्देशानुसार पीडब्लूडी पाली के अधिशाषी अभियन्ता राहुल पवार प्रोजेक्ट मैनेजर मुथू कुमार के मार्गदर्शन में आज शनिवार को गाजनगढ़ टोल पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर सीएसआर प्रबंधक फिरोज़ ख़ान ने बताया कि आम जन सड़क सुरक्षा के महत्व को समझे हमारा फ़र्ज़ लोगों को दुर्घटना के शिकार होने से बचाएं यातायात नियमों का सम्मान करने की ज़िम्मेदारी ले तभी सड़कों पर हो रही दुर्घटनाओ के आंकड़े को कम कर सकते हैं साथ ही वाहन चलाते समय सेल्फी ना ल इसमें काफी दुर्घटनाएं होती हैं।सेल्फी के चक्कर मै काफी लोग हादसे के शिकार हुए है इस समय प्रतिदिन राज्य मार्गों पे प्रति घंटे लगभग उन्नीस से बीस वाहन चालक मौत के शिकार हो रहे हैं जो बहुत चिंता का विषय है जिसमें पच्चीस से तीस प्रतिशत दुपहिया वाहन चालक शामिल है इस मौके पर टोल स्टाफ गोपाल, सूर्या प्रकाश,आनंदराम मुसरत ख़ान शैतान सिंह कालू, अर्जुन सहित आम जन उपस्थित रहे।