
निरसा चुनाव खत्म होते ही कोयले के अवैध धंधेबाज कोयला चोरी के धंधे को अंजाम देने में सक्रिय हो गए हैं । पुलिस व प्रशासन को वे कुछ नही समझते , बेखोफ होकर धंधे को अंजाम देने में जुट गये हैं जिसका ताजा उदाहरण आज हरियाजाम कोलियरी के 27 न0 में देखने को मिला । डियूटी पर तैनाथ सुरक्षाकर्मी को कोयला चोरों ने इसलिये मार कर घायल किया की वह कोयला चोरी का विरोध कर रहा था ।
चोरों के दल ने सुरक्षकर्मी को दौरा दौरा कर पीटा जिससे उसका सर फट गया,
और बांया हांथ टूट गया । घटनां कि सूचना कोलियरी प्रबंधक को दी गई ।ततपश्चात घायल सुरक्षाकर्मी ने घटनां की लिखित शिकायत निरसा थाने को दी । महिला सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि चोरों का मनोबल काफी बढ़ गया है । कोयला चोरी के लिये हमारे साथ मारपीट गालीगलौज करते है उनका ब्यवहार अभद्रतापूर्ण होता है , डियूटी करना मुश्किल हो गया है ।
सूत्र के अनुसार मुगमा से लेकर काँटाबन, कालूबथान व पंचेत ओपी के क्रमश बान्दरचुहा व कारगिल लुचिबान्ध में ब्यापक पैमाने पर कोयले का अवैध धंधा जोड़ पकड़ लिया है ।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.