
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार के 1 साल पूरा होने पर रायपुर दक्षिण के विधायक सुनील सोनी ने बलौदा बाजार के सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की। यहां उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश की विष्णु देव साय की सरकार की योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ का विकास हो रहा है। विभिन्न योजनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि नक्सलवाद खत्म करने के साथ ही रेल लाइन बिछाने के लिए काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ अपराध को बढ़ावा देती रही, हमारी सरकार अपराध पर नियंत्रण की है, जो अपराधी हैं उन्हें जेल में बंद किया जा रहा है, जिस तरह से हमने जनता से जो वादा किया था चाहे आवास की बात हो या फिर युवाओं से पीएससी में हुए घोटाले की जांच की, सभी चल रही है। 10 जून की बलौदा बाजार के आगजनी की घटना और सूरजपुर की घटना में गिरफ्तार कांग्रेसियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने पूर्व मंत्री डॉ शिव डहरिया के फ्रीडम फाइटर वाले बयान पर उन्हें चेतावनी देते हुए उनके बयान को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर राज्य का विकास कर रही है, प्रदेश में पीएमश्री स्कूल से सुविधाएं दी जा रही हैं।