
रिफ्लेक्टर के बगैर वाहनों से दुर्घटनाओं का खतरा
जिला बरेली फतेहगंज पूर्वी। प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद भी सड़कों पर बगैर रिफ्लेक्टर लगाए वाहन दौड़ रहे हैं, जिससे हादसों का खतरा बना हुआ है। नेशनल हाईवे पर पचोमी में द्वारिकेश चीनी मिल पर फतेहगंज पूर्वी कस्बे से लेकर देहात सहित सीमा के समीप शाहजहांपुर, बदायूं के गांवों से किसान गन्ने की फसल को बगैर रिफ्लेक्टर लगाए ट्रैक्टर- ट्रॉली में भरकर चीनी मिल में ले जा रहे हैं इससे रात में हादसों का खतरा बना रहता है। इससे पहले शनिवार को लोडर वाहन सिरौली क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से भिड़ गई थी, जिसमें 12 लोग घायल हो गए थे। लोगों का कहना था कि अगर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के पीछे रिफ्लेक्टर लगे होते तो शायद हादसा बच जाता।