
*कतरास:* झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो शुक्रवार को देर संध्या समय रानी बाजार स्थित पूर्व बियाडाध्यक्ष विजय झा के आवास पहुंचे. कुछ दिनों से श्री झा अस्वस्थ चल रहे थे. जिसकी जानकारी होने पर श्री महतो उनसे मिलकर कशलक्षेम जाना. श्री झा ने श्री महतो के प्रति आभार व्यक्त किया और विधान सभा चुनाव में शानदार जीत की बधाई दी. साथ ही राज्य की राजनीतिक हालात पर चर्चा की।