11 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह की राष्ट्रीय कैडेट कोर इकाई द्वारा 14 दिसम्बर 2024 को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया। यह आयोजन एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया।
इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, पीआई साहिल कुर्मी के साथ ही कैडेट्स की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद सीनियर अंडर ऑफिसर कैडेट धीरेन्द्र कुशवाहा एवं कैडेट सचिन बर्मन द्वारा अतिथितियों का स्वागत पौधा देकर किया गया।
कैडेट ज्योति पटेल, सोनम राजा, धीरेन्द्र कुशवाहा, सचिन बर्मन, विकास बंसल, रोहन पिपरे, डालचंद पटेल, अजय कुर्मी, रामप्रताप एवं विकास व्यास द्वारा ऊर्जा संरक्षण से ओतप्रोत भाषण, स्लोगन एवं काव्य पाठ के साथ ही पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण को प्रकाशित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पधारे कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. जैन ने ऊर्जा संरक्षण दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए बताया कि हम सभी को अपनी आदतों में परिवर्तन कर ऊर्जा का संरक्षण करना चाहिए। यह सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। कुलसचिव डॉ. शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि हम सभी को समाज के निचले पायदान तक रहने वाले लोगों के बीच जाकर ऊर्जा की कम खपत के बारे में जागरूक करना होगा। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए अपने उद्बोधन में बताया कि हम सभी को सूर्य जनित ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए, इससे पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम के अंत में एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि एनसीसी इकाई अपने ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन को साकार करते हुए राष्ट्रसेवा एवं समाजसेवा के लिए तत्पर है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर हम सभी यह शपथ लेते हैं कि हम ऊर्जा की खपत को कम करने हेतु एलईडी बल्ब के उपयोग के साथ ही अनावश्यक ऊर्जा का दोहन नहीं करेंगे साथ ही सूर्य जनित ऊर्जा के उपयोग पर बल दिया जाए। कार्यक्रम का संचालन पीआई श्री साहिल कुर्मी द्वारा किया गया। इसके बाद रैली निकाल कर समाज में जागरूकता का संचार किया गया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
2,501 1 minute read