सारंगढ़ संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,,सारंगढ़ बिलाईगढ़, 15 दिसंबर 2024/आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा इस वर्ष जिले में 16 दिसंबर को अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर ” का आयोजन विकास खण्ड बिलाईगढ़ के ग्राम नगरदा में प्रातः 11 बजे से हॉयर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में आयोजित किया गया है, जिसमें वर्ण भेद रहित, सामूहिक भोज, सम्भाषण एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम किया जाना है। इस दौरान लोकनृत्य (पंथी दल) का प्रदर्शन भी किया जायेगा, जिसके दलों में से एक दल का चयन भी किया जाना है, जिसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु जिले से भेजा जायेगा। सहायक आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग ने इस कार्यक्रम में पंथी नृत्य दलों को प्रस्तुति देने हेतु आमंत्रित किया है। यह गरिमामयी ” अस्पृश्यता निवारणार्थ सद्भावना शिविर, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, समाज सेवियों, पत्रकार बंधुओं एवं प्रबुद्धजनों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न होगा।
2,504 Less than a minute