बेतुल सारणी नगर पालिका के पाथाखेड़ा बस स्टैंड पर लाखों कि लागत से बना यात्री प्रतीक्षालय पर लगा रहता हे ताला जनता के लिए बनाए यात्री प्रतीक्षालय को इस तरह बंद रखना ठीक नहीं यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बना बस स्टेंड पर लगातार खबर छापने के बाद भी ताला नहीं खोला जा रहा
मामले कि सी एम् हेल्पलाइन में भी शिकायत कि गयी हे सारणी नगर पालिका सी एम् ओ इस विषय पर अपना वर्जन देना नहीं चाहते तभी अपना मोबाइल आऊट आफ कवरेज कर लेते हे तो कभी फोन काट देते हे विषय पर आइए जानते हे क्या हे लोगो कि राय
संदीप मषकी
कांग्रेस नेता मेकेनिकल कामगार प्रकोष्ठ
बस स्टैंड पाथाखेड़ा पर बने यात्री प्रतीक्षालय को बंद रखना यात्रियों के साथ धोखा हे जब ताला हि लगाकर रखना था तो यात्री प्रतीक्षालय बनाया हि क्यों मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी से होगी शिकायत
संतोष झाडखन्डे निवासी पाथाखेड़ा
यात्री प्रतीक्षालय पर लगा रहता हे हमेशा ताला इसे खोलना चाहिए जनता
भारती बाई
जब भी बस स्टैंड जाओ बस का इन्तजार यह वहां बेठकर करना पड़ता हे यात्री प्रतीक्षालय में ताला लगा होने के कारण