नागपुर-: नागपुर मे आज रविवार 15 दिसंबर 2024 को शिवसेना के कार्यकाल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री श्री अजित पवार जी ने यह जानकारी दी कि नई सरकार मे मंत्री पद के फार्मूले को लेकर महायुति गठबंधन मे आम सहमति बन गई है। श्री अजित पवार जी ने कहा कि नई सरकार मे मंत्रियों को ढाई-ढाई -ढाई साल का समय देने का निर्णय लिया गया है। आज शपथ लेने वाले सभी मंत्री ढाई साल के लिए ही मंत्री रहेगें। उप मुख्यमंत्री अजित पवार जी आज नागपुर के गणेशपेठ क्षेत्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विदर्भ एवं नागपुर विभाग कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अजित पवार जी के साथ प्रफुल्ल पटेल जी, धनंजय मुंडे जी, सुनील तटखरे जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अजित पवार जी ने कहा कि वर्तमान मे शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों का कार्यकाल ढाई वर्ष का होगा। ढाई साल के बाद मंत्रिमंडल मे नये चेहरों को शामिल किया जायेगा। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अजित जी ने कहा कि हमने विदर्भ मे सात सीटों पर चुनाव लड़ा था। और हमे यहां पर भी अच्छी सफलता हासिल हुई है।
2,501 Less than a minute