ट्रेनों मे लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों मे अनारक्षित कोचों की संख्या को बढ़ाने का निर्णय किया है। रेलवे का निर्णय नये साल 2025 से लागू होगा। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गोंदिया से मुंबई के बीच चलने वाली तीन ट्रेनों मे जनवरी 2025 से जनरल कोच की यह सुविधा यात्रियों को प्राप्त हो सकती है। इन ट्रेनों मे एक स्लीपर एवं एक थर्ड एसी कोच को कम करके इनमे दो जनरल डिब्बे लगाए जा सकते है। इसके बाद इन ट्रेनों मे जनरल डिब्बों की कुल संख्या चार हो जायेगी। इससे जनरल डिब्बों मे यात्रा करने वाले यात्रिरों को आराम रहेगा। नागपुर रेलवे द्वारा इसकी अधिकृत जानकारी नही दी गई परंतु जानकारी अनुसार नये साल जनवरी से रेल यात्रियों को यह सुविधा दिए जाने की पूरी संभावना है।
2,501 Less than a minute