सदभावना पैदल यात्रा का एक वर्ष पूर्ण होने पर किया भंडारे का आयोजन
सेगाँव :-संत सिंगाजी गवली समाज संगठन सेगाँव के सहयोग से माह की प्रत्येक पूर्णिमा पर संत सिंगाजी मंदिर सेगाँव से सिंगाजी जन्मस्थली खजुरी तक सद्भावना पैदल यात्रा का आयोजन किया जाता है जिसका एक वर्ष पूर्ण होने पर संत सिंगाजी जन्मस्थली खजुरी मे भंडारे का आयोजन किया गया इस पैदल यात्रा मे मनोज यादव, मुकेश पटेल, दिनेश यादव, सुनील यादव,सुरेश यादव,सुभाष शर्मा,लोकेन्द्र गुप्ता,संतोष यादव, जगदीश यादव,दीपक यादव,संजू यादव,रविंद्र धनगर , राजू धनगर ,हृदय रामयादव,बाबूलाल यादव, लखन यादव,कैलाश धनगर,छोटू यादव, कड़वा धनगर, भागीरथ यादव,एवं ग्राम के सैकड़ो भक्त सम्मलित हुए व खजुरी धाम पहुंचकर सिंगाजी महाराज के दर्शन कर भंडारा प्रशादी ग्रहण की!
सेगाँव से प्रवीण यादव