बुरहानपुर म.प्र । मेट्रो मेडिकेयर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रविवार को हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर सैयद नदीम द्वारा निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। केम्प मे शिरडी के प्रसिद्धcardiologist (हृदय रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर गगन शर्मा और बेंगलुरु कि gynecologist (स्त्री रोग विशेषज्ञ) डॉक्टर योगिनी खत्री पहुंची। दोनो ही डॉक्टर्स ने मरीज़ो कि निशुल्क जांचे कर दवाईया भी दी।
डॉक्टर गगन शर्मा मरीज़ो को ठंड के मौसम मे होने वाले ह्दय रोग के संबंधित जानकारी दी,केम्प मे हार्ट अटैक के प्राथमिक उपचार हेतु मेडिकल किट भी निशुल्क वितरित कि गई। हॉस्पिटल संचालक डॉ. सैयद नदीम बताया कि ठंड मे ह्दय का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हमारे द्वारा इस फ्री केम्प का आयोजन किया गया। ताकि लोगो को ह्दय रोग कि जानकारी मिल सके और उनका उपचार हो इसलिए हमने कई जांचे भी निशुल्क कर प्राथमिक उपचार हेतु फ्री मेडिकल किट भी वितरित की।
2,505 Less than a minute