सागर । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी।शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत 15 दिवसीय रोजगार परक चित्रकला प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका समापन लीगल राइट्स काउंसिल की अध्यक्ष तथा समाजसेवी श्रीमती अनुश्री शैलेंद्र जैन ने किया। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने की।
कार्यशाला के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र जैन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कला आत्मविकास का सशक्त माध्यम है। इस प्रकार के प्रशिक्षण से विद्यार्थी अध्ययन के साथ अन्य कलाओं में भी पारंगत होते हैं। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने 600 से अधिक कार्डसीट, टी-शर्ट पेंटिंग तथा चित्रकला के विभिन्न आयाम जैसे वॉटर पेंटिंग, स्केचिंग आदि पोस्टर्स का प्रस्तुतीकरण किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में 50 से अधिक विद्यार्थी चित्रकला प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए। प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता ने समस्त विद्यार्थियों की चित्रकला का निरीक्षण कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी। महाविद्यालय में इस तरह के कार्य नवाचार के साथ निरंतर हो रहे हैं। कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ प्रतिभा जैन ने प्रशिक्षण कार्यशाला के संबंध में प्रकाश डालते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सरोज गुप्ता के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं को रोजगार और करियर से संबंधित विभिन्न तरह के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ अभिलाषा जैन व डॉ राणा कुंजर समेत बड़ी संख्या में विद्यार्थ उपस्थित रहे।
2,507 1 minute read