आगरा से ब्रैकिग न्यूज चंबल नदी के जंगल में भीषण आग लगने कई जीव जंतु की आग में फंसने की आंशका है।
अग्निकांड में कई जीव जंतुओं का मरने की आंशका है, भीषण आग की लपेटों को देखकर ग्रामीणों में दहशत है, सूचना के बाद में मौके पर पहुंची , वनकर्मियों की टीम ने पहुंचकर, तेज आग की लपेटों के साथ में जंगल में फैलती जा रही आग पर काबू पाने के वनविभाग कर्मचारी लगे हुए हैं , जंगल में मौनी बाबा का एक आश्रम तक आग फेल गई है।मिट्टी डालकर आग पर काबू करने में वनकर्मी जुटे।
थाना पिनाहट क्षेत्र पढ़ुआपुरा के जंगल मामला