लखनऊ।
विधानसभा सत्र की तैयारी में जुटी सरकार
लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विधानसभा सत्र को लेकर अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि सत्र के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो। विधानसभा के सभी गेटों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा।
कांग्रेस का विधानसभा घेराव अभियान
कांग्रेस ने 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव की तैयारी की है। पार्टी ने वरिष्ठ नेताओं को विभिन्न जनपदों में भेजकर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की जिम्मेदारी सौंपी है।
स्वास्थ्य विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले
सरकार ने 9 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया। मुजफ्फरनगर के नए सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया होंगे। वहीं, डॉ. हरि दत्त नेमी को कानपुर का सीएमओ बनाया गया है।
मेरठ:
कुंभ में गैर-सनातनियों की एंट्री पर विचार करें सरकार – कैलाशानंद गिरी
आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी ने कहा कि कुंभ की पवित्रता को बनाए रखने के लिए गैर-सनातनियों की एंट्री पर विचार किया जाना चाहिए।
प्रयागराज:
महाकुंभ में हाईटेक सुरक्षा, एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात
महाकुंभ 2025 के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन ड्राइवर तैनात किए गए हैं। विदेशी पर्यटकों के लिए विशेष स्वागत केंद्र और डिजिटल सेवाएं शुरू की जा रही हैं।
बहराइच:
दहेज की मांग के चलते दुल्हन करती रही इंतजार, बारात नहीं आई
रानीपुर के एलिया गांव निवासी फैयाज ने दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी से इनकार कर दिया। लड़की के पिता ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।
नोएडा:
गुलदाउदी शो का भव्य आयोजन
नोएडा प्राधिकरण द्वारा आयोजित गुलदाउदी शो में 40 से अधिक प्रजातियों के फूल प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा।
देहरादून:
IMA पासिंग आउट परेड का आयोजन
491 कैडेट्स ने भारतीय और मित्र देशों की सेनाओं में अधिकारी के रूप में शामिल होकर इतिहास रचा।
ग्रेटर नोएडा:
युवक की धारदार हथियार से हत्या, पत्नी पर शक
सिरसा गांव में युवक की हत्या के बाद पत्नी और बच्चे लापता हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मुजफ्फरनगर:
घायल कुत्ते का पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कराया इलाज
पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने घायल कुत्ते को पशु अस्पताल पहुंचाकर उसका इलाज कराया।
श्रावस्ती:
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 36 जोड़ों का विवाह संपन्न
सामूहिक विवाह योजना के तहत हर जोड़े को 51 हजार रुपये की सरकारी सहायता दी गई।
(वंदे भारत लाइव न्यूज़ |संपर्क: एलिक सिंह, संपादक | 📞 8217554083)