जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 13 दिसंबर2024 तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम (कोटपा एक्ट 2003) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेंड्रा जिला स्तरीय प्रवर्तन दल को प्रशिक्षण दिया गया।
यह प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर के रूप में राज्य की ब्लूमबर्ग विटल स्ट्रैटेजिस संस्था के राज्य कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर शैलेंद्र मिश्रा द्वारा दिया गया।
प्रवर्तन दल में पुलिस, स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को कोटपा की धारा 4 एवं 6 के उल्लंघन से संबंधित प्रचार सामग्री पोस्टर्स, पंपलेट एवं चालानी कार्रवाई हेतु चालान बुक वितरित किया गया। प्रशिक्षण में जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर पारस जैन भी उपस्थित थे।
समस्त खाद्य कारोबारकर्ताओं जैसे किराना, होटल, रेस्टोरेंट, राइसमिल, डेरी दुकान एवं अन्य खाद्य विनिर्माता को सूचित किया जाता है कि fssai अधिकृत प्रखर फाउंडेशन द्वारा कराए जाने वाला सशुल्क फास्टेक प्रशिक्षण निम्नानुसार प्रस्तावित हैं
दिनांक :-14 दिसंबर 2024 बेसिक प्रशिक्षण।
स्थान- होटल राधिका रेलवे स्टेशन के पास गौरेला
समय:-प्रथम बैच 10:00 से 2:00 बजे तक द्वितीय बैच 2:00 बजे से 6:00 बजे तक
दिनांक 15 दिसंबर 2024 विनिर्माता प्रशिक्षण
स्थान:-होटल राधिका रेलवे स्टेशन के पास गौरेला
समय:-10:00 से 6:00 तक
जिला के समस्त खाद्य व्यापारी प्रशिक्षण कार्यक्रम लाभ उठाएं जिला खाद्य अधिकारी।