*जल संकट*
*कैलवारा खुर्द झुरही टोला मे एक करोड़ से अधिक लागत से जल जीवन मिशन के अंतर्गत बने पानी की टंकी बनी दर्शनीय स्थल, गांव के लोग पानी के बर्तन लेकर सुबह आके करते है दर्शन*
*सरपंच के गुर्गे के जलवे*
*देखिये वीडियो* –
दिनांक : 01 मई 24 बुधवार
रिपोर्टर : शिवरकशिवप्रकाश
कटनी : कैलवारा खुर्द झुरही टोला मे एक करोड़ से अधिक लागत से बने पानी की टंकी बनी दर्शनीय स्थल, गांव के लोग पानी के बर्तन लेकर सुबह आके करते है दर्शन , जानकारी के अनुसार हम आपको बता दे कटनी के ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द झुरही टोला मे 2 साल से अधिक समय से झुरही टोला के बस्तीयो मे पानी कि सुविधा के लिए पानी टंकी पूर्व सरपंच माधुरी भूषण पाठक के द्वारा पानी कि टंकी के लिए बिल पास करवाया गया था और निर्माण कार्य 2021 मे चालु हुआ और आधा निर्माण कार्य के बाद सरपंची चुनाव के बाद जिसमे जुलाई 2022 मे नये सरपंच छुटु कोल ने अपना कार्य प्राभार संभाला और जनवरी 2023 मे टंकी बन कर तैयार हुई और झुरही टोला की बस्तियों मे पानी सप्लाई पाइप लाइने बिछाई गई और और 2 से 3 महीने तक किया पानी कि सप्लाई कर जाँच किया गया और उसी जांच के अनुसार झुरही टोला बस्ती रहवासियो को 2,3 महीने तक पानी की सुविधा मिली उसके बाद दोबारा टंकी से पानी सप्लाई को बंद कर दिया गया , फिर बून्द बून्द पानी के तरस रहे रहवासी , ग्राम पंचायत के झुरही टोला के निवासी अपना काम धंधा छोड़ कर अपने छोटे -छोटे बच्चे भूखे प्यासे पढ़ाई लिखाई छोड़ पानी के बर्तन ढोते फिर रहे , नही मिल रहा पानी झुरही टोला के सरपंच छुटु कोल और उसके गुर्गे द्वारा झुरही टोला वार्ड नंबर 2 के पंच नीरज पाण्डेय के द्वारा सरपंच छुटु कोल को नीरज पांडे पंच अपनी बातो मे उलझाते हुए झुरही टोला के बस्ती मे नल जल योजना का सुधार कार्य व लागाये जाने वाले सरपंच निधि से बिल पास करवाकर बन गये पंच नीराज पांडेय के बन गई शान,झुरही टोला के रहवासियो द्वारा बताया कि नीरज पांडेय के द्वारा सरपंच छुटु कोल का सीधा पन का फायदा उठाते हुए नीरज पाण्डेय ने डबल मंजिल अपना घर बनाया और चस्मा लगाकर कार से बैठकर बड़ी ठाट भाट के साथ शान से निकलते है,और ग्रामीण अपनी समस्या सुनाने जाए तो ग्रामीणों को ही बोला जाता है कि जहा शिकायत करनी है करलो कोई दिक्क़त नही है,पंच नीरज पांडये के द्वारा ग्रामीणों की पानी कि किल्लत पर क़हा की शिकायत करते हुए फिरते है , ग्रामीणों कि समस्याओ को नजरअंदाज कर बात को टाल दिया जाता है, झुरही टोला कि पानी कि समस्या का कोई सुधार कार्य नही किया जा रहा, झुरही टोला निवासी बुंद बुंद पानी के लिए तरस रहे, सुबह से पानी के इंताजर मे छोटे छोटे बच्चों समेत पुरा परिवार पानी कि टंकी के पास बैठ कर पानी का इंतजार करते नजर आते है ।