कुशीनगर,अहिरौली थाना क्षेत्र की भगवानपुर बुजुर्ग निवासी अवधेश चौहान की पुत्री अनुपमा चौहान(रानी) 17 वर्षीय बंसी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज के 12वीं की छात्रा थी। लड़की के माता का कहना है कि मेरी बेटी के साथ गांव के ही दो लड़के आए दिन स्कूल आते -जाते समय छेड़खानी करने के साथ-साथ मेरी लड़की के फोन पर बार-बार काल भी किया करते थे। उन लोगों के इस घिनौनी हरकत से मेरी बेटी काफी परेशान चल रही थी। जिसको लेकर हम लोगों द्वारा दो बार नंबर भी चेंज किया जा चुका है। उसके बाद भी उन सभो का छेड़खानी और फोन करने का सिलसिला जब नहीं रुक तो मेरे द्वारा 29 तारीख को थक हार कर लड़के के माता-पिता से शिकायत की गई। जो अपने लड़कों को समझाने के बजाय मेरे ही घर आकर गाली- गुप्ता देने लगे और मारपीट करने पर उतारू हो गए। जिसकी सूचना मेरे द्वारा पुलिस को भी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस नाम पता लिखकर चली गई।
सुबह छत की रेलिंग से लटक रहा था शव
मृतका अनुपमा की माता ने बताया की सुबह 3:30 बजे जब मैं सो कर उठी और जंगले के रास्ते बाहर देखी तो छत की रेलिंग से कुछ लटकता हुआ नजर आया। मैं समझी छत पर डाला हुआ कपड़ा लटक रहा है ।लेकिन जब बाहर निकल कर देखा तो मेरी बेटी रस्सी के सहारे छत की रेलिंग से लटक रही है। मेरे द्वारा शोर मचाने पर काफी लोग इकट्ठा हो गया आनन- फानन में इकट्ठा लोगों ने लड़की को छत के रेलिंग से नीचे उतार कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी।
घर की सबसे बड़ी लड़की थी अनुपमा पूरा परिवार है शिक्षित
दो बहन एक भाई में मृतिका अनुपमा सबसे बड़ी लड़की थी। जो बगल के ही बंसी सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में 12वीं की छात्रा थी। उसकी छोटी बहन भी उसी कालेज में नवी क्लास में पढ़ती है। लड़का भी 12वीं में है।
अनुपमा का पूरा परिवार है शिक्षित फिर भी उठाई खतरनाक कदम
शोहदतो की हरकत से तंग आकर एक पढ़ी-लिखी लड़की अपने ही छत के रेलिंग से लटक कर जान दे दी गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।
लड़की के पिता द्वारा दी गई है नामजद तहरीर
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम को भिजवाया। लड़की के पिता अवधेश चौहान द्वारा गांव के ही दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया गया है। लड़की का पिता का कहना है कि मेरे बेटी के मोबाइल नंबर पर बार-बार फोन करके प्रताड़ित किया जा रहा था ।जिससे तंग आकर मेरी बेटी ने अपनी जान दे दी।
जांच कर कार्रवाई की जाएगी अहिरौली एसओ
इस विषय पर जब अहिरौली थाना अध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नामजद रिपोर्ट मिली है। जांच का विषय है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। वही एक दिन पहले हुए विवाद के बारे में अनिभिज्ञता जताई।
2,799