वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज ,संवादाता , सुरेश चन्द गांधी / श्रवण कुमार मद्धेशिया की रिपोर्ट
रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को छाता वितरण
रोटरी क्लब कुशीनगर के द्वारा सोमवार को रक्षाबंधन के अवसर पर कसया के गांधी चौक पुलिस चौकी पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रैफिक पुलिस एवं होमगार्ड कर्मियों को छाता वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन पुलिसकर्मियों का उत्साहवर्धन करना था, जो हर प्रकार के मौसम में, चाहे वह बारिश हो या धूप, जनता की सेवा में जुटे रहते हैं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा, “ट्रैफिक पुलिस हमारे समाज की रीढ़ हैं, जो दिन-रात, गर्मी-सर्दी, हर परिस्थिति में हमारी सुरक्षा और यातायात की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करते हैं। रोटरी क्लब का यह प्रयास है कि हम उनके समर्पण को सम्मानित करें, जिससे वे अपने कर्तव्यों को और भी बेहतर ढंग से निभा सकें।”
रोटरी अध्यक्ष वाहिद अली ने कहा कि यह कार्यक्रम रोटरी क्लब के उस दृष्टिकोण का हिस्सा है, जिसमें समाज के हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य किया जाता है। “हमारा उद्देश्य सिर्फ सेवा नहीं, बल्कि सेवा का ऐसा वातावरण बनाना है, जिसमे अधिक से अधिक लोग जुड़ सके।
इस अवसर पर रोटरी के संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, कोषाध्यक्ष दुर्गेश चतुर्वेदी, संयुक्त कोषाध्यक्ष सदरे आलम, इम्तियाज आलम, डॉ. श्याम बिहारी जायसवाल, अमरेंद्र नारायण सिंह, हेमन्त गर्ग, रंजीत श्रीवास्तव, टी.एस.आई. रमेश सिंह यादव, टी.एस.आई. रामा राम, हेड कांस्टेबल श्याम धनी यादव, सुनील कुमार पाण्डेय, कांस्टेबल वीरेंद्र यादव, सुमित गौड़, सत्यम पटेल, होमगार्ड धर्मेंद्र यादव, प्रमोद गौतम, प्रमोद प्रसाद, कमलेश राय, उमेश सिंह, रामायण प्रसाद एवं मुन्नू दुबे उपस्थित रहे।