कुशीनगर, हाटा, एसडीएम एवं सीओ ने नगर मेँ भ्रमण निरीक्षण कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया l
शारदीय नवरात्रि मेला के उपलक्ष में क्षेत्रों का भ्रमण कर एसडीएम एवं सीओ ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में स्थानीय तहसील क्षेत्र के नगर पालिका परिषद हाटा तथा नगर पंचायत सुकरौली अंतर्गत उपजिलाधिकारी हाटा प्रभाकर सिंह व क्षेत्राधिकारी कसया कुंदन कुमार सिंह द्वारा पुलिस बल के साथ नवरात्रि व दशहरा त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के दृष्टिगत नगर क्षेत्रअंतर्गत बने नवदुर्गा पंडालों का भ्रमण निरीक्षण कर मेले का आयोजन समिति के सदस्यों से वार्ताकार सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया l और पैदल गश्त भ्रमण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। क्षेत्राधिकारी कसया और उप जिलाधिकारी हाटा द्वारा पुलिस बल के साथ हाटा नगर पालिका के चौक-चौराहों पर बने दुर्गा पंडालो का भ्रमण निरीक्षण किया गया । साथ ही दुर्गा समिति के अध्यक्षों से बातचीत कर मेले को शांतिपूर्वक संपन्न कराने का निर्देश भी दिया गया।
उसी के तहत नगर पंचायत सुकरौली पहुंच कर नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर बने नवदुर्गा पंडालो के विषय में दुर्गा समिति के अध्यक्षों से बातचीत की। नगर में भ्रमण कर, सुरक्षा व्यवस्था का भरोसा दिलाया गया ।
आपको बता दे की नगर पंचायत सुकरौली में पिछले 60 वर्षों से नेशनल हाईवे के सर्विस रोड पर ही दुर्गा पंडाल लगाकर नवदुर्गा मूर्ति रखी जाती है। बस बगल से थोड़ा सा लोगों का आने-जाने का रास्ता छोड़ा जाता है। सीओ तथा एसडीएम की गाड़ी भी सर्विस रोड पर आकर अटक गई। उन्होंने पैदल ही पूरे नगर का जायजा लिया एवं दुर्गा पंडालो के अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश भी दिए । सर्विस रोड पर बने दुर्गा पंडाल को देखकर नाराजगी भी जताई नगर भ्रमण के दौरान उनके साथ स्थानीय थाने की पुलिस फोर्स भी मौजूद रही।