
बीएसएफ की सक्रियता से तस्करों की साजिश एक बार फिर नाकाम हो गई। इस बार बीएसएफ ने करीब 84.7 लाख रुपये का सोना बरामद करने के साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. नदिया स्थित बीएसएफ की 84 बटालियन सीमा चौकी के जवानों ने सोने के आठ टुकड़ों के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर तस्कर इस सोने को बांग्लादेश से भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। जब्त किए गए सोने के टुकड़ों का वजन 1161.9 ग्राम है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 84 लाख रुपये है। गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद जवानों ने मंगलवार की दोपहर तस्कर भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का घर नदिया जिले में है. सोने के आठ टुकड़े बरामद किये गये।