A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

सागरदिघी पुलिस ने 322 किलोग्राम ड्रग्स बरामद किया, दो गिरफ्तार.

मुर्शिदाबाद के सागरदिघी थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह उत्तर बंगाल से दक्षिण बंगाल में गांजा की तस्करी करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लोगों के पास से करीब 322 किलो गांजा बरामद किया गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद गांजे की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब कई करोड़ रुपये है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव के दिन की घोषणा के बाद भारत में कहीं भी इतनी मात्रा में गांजा बरामद नहीं हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार गांजा तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों की पहचान राजीव आलम (27) और हलदर मिया (31) के रूप में हुई है। ये दोनों कूचबिहार में रहते हैं.

गोपनीय सूत्रों के अनुसार सागरदिघी थाने की पुलिस को मंगलवार सुबह सूचना मिली कि कूचबिहार जिले के तुफानगंज से कुछ युवक एक कार में भारी मात्रा में गांजा भरकर नदिया जिले के चकदा ले जाने की फिराक में हैं. मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने धूमरपहाड़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 34 पर एक मालवाहक वाहन को जब्त किया. कार की तलाशी में बोरियों में गांजा निकला।

जंगीपुर पुलिस जिला अधीक्षक आनंद रॉय ने कहा, “गिरफ्तार किए गए लोग जांच कर रहे हैं कि उन्हें इतनी बड़ी मात्रा में गांजा कहां से मिला और वे इसे कहां ले जा रहे थे।”

Back to top button
error: Content is protected !!