A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

*सेमरी कछियान की मैन रास्ते में सफाईकर्मी द्वारा नही की जा रही साफ सफाई*

*सेमरी कछियान की मैन रास्ते में सफाईकर्मी द्वारा नही की जा रही साफ सफाई*

गांव मैं सफाईकर्मी महीने मैं दो चार दिन ही आता है

टहरौली (झांसी) जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि टहरौली के अंर्तगत आने वाले ग्राम पंचायत ढुरबई के ग्राम सेमरी कछियान की गलियों में गन्दगी का अंबार लगा हुवा है जहा पर पानी जगह जगह भरने से बीमारी फैलने की संभावना हो रही है और निकलना मुश्किल हो रहा है वही ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सेमरी कछियान में एक सफाई कर्मचारी भी है जो महीने में एक दो बार ही आता है और न ही कभी गांव की गलियों की सही तरीके से नालियों की साफ सफाई नही करता है, गांव के लोगो द्वारा ही की जा रही नालियों की साफ सफाई इस पर ग्रामीणों ने बताया कि सफाईकर्मी से कई बार बोला की नालियों की साफ सफाई सही तरीके से किया करो सारा पानी निकल जायेगा!  बताते चले कि गांव की मैन रास्ते में राहगीरों को पैदल, व मोटरसाइकिले निकालना मुश्किल हो रहा है फिसल कर गिर रही है मोटरसाइकिले क्योंकि पूरी गली मैं कीचड़ में तब्दील है गांव की मैन सड़क , वही ग्रामीणों का कहना है कि उच्च अधिकारी इस बात पर ध्यान दें और हम सभी ग्रामवासियों की समस्या का समाधान करे।इस मौके पर महिला भगवती कुशवाहा,कुंती कुशवाहा,राममूर्ति कुशवाहा और अन्य ग्रामीण व लोग मौजूद रहे

संवाददाता टहरौली से मुकेश कुशवाहा की रिपोर्ट

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!