राजेश कुमार एस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय
जनपद झाँसी के निर्देशन में, गोपीनाथ सोनी पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व लक्ष्मीकान्त गौतम क्षेत्राधिकारी महोदय मऊरानीपुर के निकट पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह थाना कटेरा के नेतृत्व में चलाये जा रहे अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री,परिवहन व मादक पदार्थ उन्मूलन के क्रम में आज दिनांक- 13.06.2024 को थाना स्थानीय से प्रभारी निरीक्षक
शिवशंकर सिंह मय हमराही पुलिस बल सुरेशचन्द्र तिवारी, सूरज कुमार, नाथूराम दोहरे,का०हिमांशू सचान,का० ज्ञानेन्द्र पटेल,का० गौतम गुर्जर,का० रामबाबू प्रजापति, महिला कांस्टेबल कीर्ती सिंह द्वारा कबूतरा डेरा कटेरा देहात में अभियान स्तर कार्यवाही करते हुए अभियुक्ता श्रीमती हेमा पत्नी विनोद नि0 कबूतरा डेरा कटेरा देहात थाना कटेरा जनपद झाँसी के कब्जे से
एक प्लास्टिक के ड्रम में करीब 170 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी तथा डेरे में आस पास मौजूद 10 अदद प्लास्टिक के ड्रमों में रखा करीब 2000 कि0ग्रा0 लहन नष्ट किया गया इस सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0-068/2024 अन्तर्गत धारा-60(1) आब0अधि0 पंजीकृत किया गया।
संवाददाता मुकेश कुशवाहा की खास रिपोर्ट