
कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र के एक बुलडोजर (JCB) संचालक ने सर्किल ऑफिसर और खान अधिकारी पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर डीएम से शिकायत की है। पीड़ित युवक ने डीएम मधुसूदन के सामने रो कर बुलडोजर की एक लाख रुपये की महीने की किश्त न जमा कर पाने की बात कह कर इंसाफ दिलाने की बात की है।