
कुशीनगर जनपद के N H -28 पर मां के साथ जा रहे मासूम बच्चे को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। जिससे मासूम की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार कसया थाना क्षेत्र के पकवा इनार की डुमरी गांव से मंगलवार दोपहर बाद करीब 4 बजे चंदन सैनी का 8 वर्षीय पुत्र सुधीर सैनी अपनी मां के साथ किसी काम से गया था। जहां कुशीनगर से गोरखपुर की तरफ जा रही कार के चपेट में आकर बुरी तरह से लहूलुहान हो गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने बच्चे को सीएचसी कसया पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे की प्राथमिक इलाज कर नाजुक स्थिति देखकर जिला अस्पताल भेजा। लेकिन रास्ते में ही ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
मासूम बच्चे की मौत से घर में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कुशीनगर चौकी इंचार्ज रणजीत सिंह बघेल ने बताया कि दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कार पुलिस चौकी ले आई गई है। अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।