राष्ट्रीय राजमार्गो पर चलने वाले वाहनो पर विंड स्क्रीन पर फास्टैग नही लगाने पर दोगुना टोल लेने के लिए दिशानिर्देश जारी किये गए है। ऐसे वाहन जिनमे अंदर से सामने विंड स्क्रीन पर फास्टैग नही लगा होगा और यदि वह टोल लेन के अंदर प्रवेश करते है तो उनसे दोगुना टोल देना पड़ सकता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा गुरूवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार एनएचएआई ने ऐसे वाहनो से दोगुना टोल लिये जाने के निर्देश दिये गये है। एनएचएआई ने कहा कि विंड स्क्रीन पर फास्टैग नही लगाने की स्थिति मे टोल प्लाजा मे अनावश्यक समय खराब होता है। जिससे अन्य वाहन चालको को असुविधा होने लगती है। एनएचएआई ने कहा कि सभी उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह एजेंसियो और रियायतियो को विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया जारी की गई है। जिससे फास्टैग नही लगाने पर दोगुना टोल वसुला जा सके। एक बयान के अनुसार यह सूचना सभी टोल प्लाजा पर भी शीघ्र लगाया जायेगा, जिसमे बिना फास्टैग लगाए टोललेन मे प्रवेश करने पर जुर्माना के बारे मे जानकारी दी जायेगी।
2,500