माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर मे आई खराबी का सबसे जयादा प्रभाव विमानो के परिचालन पर पड़ा है। दुनिया सहित देशभर के विमान सेवा देने वाली कंपनियो को सर्वर मे खराबी के कारण उड़ाने रद्द करनी पड़ गई। नागपुर से उडान भरने और लैंड करने वाली नौ फलाइटे रद्द हो गई। माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस दुनियाभर मे ठप होने से लोगो को मुशिकले हो रही है। इसका सीधा असर एविएशन सेक्टर बैंकिंग सर्विस इमरजेंसी सर्विसेज पर देखने को मिल रहा है।इस आउटेज वजह क्राउड स्ट्राइक अपडेड को बताया जा रहा है। जिस कारण से कनेक्टिविटी फेल हो गई। माइक्रोसॉफ्ट एक टेक्निकल सिस्टम है, माइक्रोसॉफ्ट सभी टेक्नोलॉजी खुद डेवलेप नही करता अपितु दूसरी कंपनी के माध्यम से करते है। माइक्रोसॉफ्ट की सिक्युरिटी संभालने वाली क्राउडसाइड नामक कंपनी द्वारा सिस्टम अपडेड करने की वजह से प्रॉब्लम हुआ है। उपयोगकर्ता ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ त्रुटि का अनुभव कर रहे है। जिस कारण उनके सिस्टम अप्रत्याशित रूप से बंद या चालू हो रहे है।
2,501