रिपोर्टर –
अरुण नेताम (धमतरी छत्तीसगढ़)
स्क्रिप्ट –
विश्व आदिवासी दिवस के उपरांत ग्रामीण क्षेत्रों में भी आदिवासी दिवस मनाया गया।
एंकर –
9अगस्त विश्व आदिवासी दिवस आज पुरे विश्व भर में मनाया। सर्व आदिवासी समाज के द्वारा समस्त आदिवासीयो ने आदिवासी दिवस मनाया साथ ही इसकी झलक ग्रामीण क्षेत्रों में भी देखन को मिला, मगरलोड ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सोनझरी में भी आदिवासी युवा प्रभाग के व्दारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया,तथा लोगों को अपने अधिकार के प्रति जागरूक किया गया जो संविधान व्दारा आदिवासी को दिया गया है ,साथ में 19 गांव मुडा क्षेत्र उपक्षेत्र कासरवाही के युवा प्रभाग अध्यक्ष- श्री. गोपेश नेताम ,उपाध्यक्ष – अरुण नेताम, सचिव – चेतन नेताम ,ग्रामीण युवा प्रभाग अध्यक्ष पुरुषोत्तम मरकाम समस्त युवा प्रभाग के साथ साथ सामान्य प्रभाग, महिला प्रभाग भी शामिल हुए, तथा युवा पीढ़ी को आदिवासी रुढ़हीगत जो व्यवस्था है जो संस्कृति है, जल जंगल जमीन ग्राम सभा सशक्तिकरण को लेकर चर्चा व लोगों इसके प्रति जागरूक किया गया।
2,537