
धमतरी:- तीन दिवसीय कोया पुनेम व संवैधनिक ब्लॉक स्तरीय कार्यशाला गोंडवाना भवन नगरी में सम्पन्न कराया गया
दिनांक- 12/ 10/2024 से 14/10/2024 तक
एक कदम …गांव की ओर
ग्राम सभा सशक्तिकरण की ओर..
इस थीम पर आधारित कार्यशाला गोंडवाना समाज के अध्यक्ष टिकेश्वर मरकाम,संरक्षक – रामप्रसाद मरकाम,श्रवण मरकाम के आतिथ्य में प्रारंभ हुआ सचिव पोखन नेताम ने कार्यक्रम की रूपरेखा,अनुशासन तथा कार्यशाला का उद्देश्य प्रमोद कुंजाम ने युवाओं में सामाजिक चिंतन पैदा करने की बात कहा है।
द्वितीय दिवस-नार्र व्यवस्था(गांव व्यवस्था)राव,पाट,कैना की जानकारी पाटा गुरु विष्णु पददा के द्वारा तथा कोयापुनेम पुरखा नेंग गढ़,जागा, मंडा का विज्ञान सम्मत तथ्यों के सहित जानकारी जगत मरकाम के द्वारा साझा किया गया पेसा अधिनियम 1996,नियम 2022 पर चर्चा हेमन्त तुमरेटी के द्वारा प्रस्तुति किया गया ।
तृतीय दिवस पर अनुसूचितजनजाति अन्य परंपरागत वन निवासी(वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम 2006 के बारे में जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,गोपेश नेताम,प्रबंधन- प्रखर सर रायपुर,ज्योति मरकाम,पत्रकारिता-गार्गी वर्मा रायपुर,रिमषा मुंम्बई,शिक्षा-रोजगार पर कर्मचारी प्रभाग अध्यक्ष मोहन कुरु के द्वारा प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के समापन पर संरक्षक पीलाराम नेताम ने युवाओं को समाज की संवैधानिक समस्याओं से लड़ने आह्वान किया है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आसत सामरथ,जोहन नेताम,रुखमन मरकाम,हरि मंडावी का विशेष सहयोग तथा इस आयोजन को पूर्ण करने में मार्गदर्शक केबीकेएस भारत व गोण्डवाना समाज युवा प्रभाग के अध्यक्ष वेदप्रकाश मण्डावी पदाधिकारी राजेश मरकाम,गोरेलाल वट्टी,आत्मा राम मरकाम,दिनेश मण्डावी तथा ब्लॉक नगरी के युवा प्रभाग के प्रशिक्षार्थियो का रहा।
(जानकारी-हेमन्त तुमरेट्टि सर)
(ख़बर – अरुण नेताम धमतरी छत्तीसगढ़ 9343673275)