A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़

तहसील स्तरीय नगरी में मनाया गया नवाखाई पर्व

तहसील स्तरीय नगरी में मनाया गया नवाखाई पर्व

धमतरी :- छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र धमतरी जिले के नगरी ब्लाक में मनाया गया नवाखाई पर्व, आदिवासियों का यह प्रमुख त्यौहार मना जाता है, यह भादों माह में बुढा देव प्रकृति शक्ति व पेन पुरखों,पेन शक्तियों को प्रकृति में उपजे नये बीज जैसे – धान,गेहुं ,मक्का, उड़द, अनादि प्रकार के फसलों को इन शक्तियों में अर्पित कर फिर परिवार के साथ मिलकर नये बीज सेवन किया जाता है जो पुरखों की देन है।जो अनादि काल से चली आ रही परंपरा को दर्शाती है जो इस आधुनिक युग में भी बुजुर्गों के साथ साथ युवा पीढ़ीयो ने भी इस रुढीगत परंपरा को बना कर रखें है । नवा खाई पर्व को तहसील क्षेत्र में मनाया गया जिसमें समस्त समाज के सदस्यों … सिहावा विधायक श्रीमती अंबिका मरकाम,पुर्व विधायक श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव, पुर्व विधायक श्री.श्रवण मरकाम ,व सामान्य प्रभाग,महिला प्रभाग,युवा प्रभाग शामिल हुए कांकेर विधानसभा श्री.भोजराम जी , जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी भी शामिल थे। इसमें लगभग 300सौ से अधिक गांव शामिल है और नक्शल प्रभावित श्रेत्र रिसगाव,मासुलपोयी,फरसगाव, महुआबहरा,खल्लारी,मुहकोट, भी शामिल हैं जिस गांवो में 21सदी के युग में भी रोड़,बिजली, पानी से लोग वंचित हैं…

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!