A2Z सभी खबर सभी जिले की

महिला से सोने का मंगलसूत्र झपट कर भागने के मामले में दूसरे आरोपी को भी थाना स्टेशन रोड पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम प्रताप नगर ब्रिज पर महिला से सोने का मंगलसूत्र झपट कर भागने के मामले में दूसरे आरोपी को भी थाना स्टेशन रोड पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोने का मंगलसूत्र कीमती करीबन 1,50,000 रुपए किया बरामद

घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 29.08.2024 को फरियादिया शिवानी पति रजनीश तिवारी निवासी प्रतापनगर रतलाम का प्रतापनगर ब्रीज पर होंडा एक्टिवा से आए कोई अज्ञात व्यक्ति गले का सोने का मंगलसुत्र झपटकर छीनकर भाग गया था।

 

रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 1079/2024 धारा 304 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान दिनांक 10.09.24 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी गोविन्दा उर्फ कल्लु कुमार पिता अशवंत कुमार पासवान उम्र 23 वर्ष निवासी रंगतालाब नई बस्ती गली क्रमांक 03 कोटा थाना रेल्वे कालोनी कोटा राजस्थान को गिरफ्तार कर पुछताछ करते आरोपी शाहरुख को उक्त मंगलसुत्र सस्ते दाम मे बेचना बताया था।

 

पुलिस कार्यवाही का विवरण पुलिस अधीक्षक रतलाम अमित कुमार द्वारा घटना की गंभीरता के दृष्टिगत प्रकरण में फरार अन्य आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी एवं माल मशरुका की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सीएसपी रतलाम अभिनव बारंगे एवम थाना प्रभारी स्टेशन रोड राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में थाना स्टेशन रोड सीसीटीवी एवम सायबर शाखा की संयुक्त टीम का गठन किया गया टीम द्वारा आज दिनांक 29.09.24 को प्रकरण मे फरार आरोपी शाहरुख पिता जुल्फीकार अली उम्र 28 साल निवासी रंगतालाब नई बस्ती थाना रेल्वे कालोनी कोटा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया व फरियादिया से लुटी गई सोने का मंगलसुत्र कीमती करीब 1,50,000/- रुपये का जप्त किया गया

 

गिरफ्तार आऱोपी शाहरुख पिता जुल्फीकार अली उम्र 28 साल निवासी रंगतालाब नई बस्ती थाना रेल्वे कालोनी कोटा राजस्थान

 

पूर्व मे गिरफ्तार आऱोपी गोविन्दा उर्फ कल्लु कुमार पिता अशवंत कुमार पासवान उम्र 23 वर्ष निवासी रंगतालाब नई बस्ती गली क्रमांक 03 कोटा थाना रेल्वे कालोनी कोटा राजस्थान

 

जप्त सामाग्री सोने का मंगलसुत्र कीमती करीब 1,50,000/- रुपये

पूर्व मे जप्त सामाग्री होंडा एक्टिवा ग्रे कलर की जिसका नम्बर MP43ZG5033 महु रोड बस स्टेण्ड के सामने मुख्य मार्ग से एवं नगदी 1000/- रुपये

सायबर सेल की सराहनीय भूमिका रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!