A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक ने किया एडवांस एक्स-रे डी.आर. सिस्टम हाई टेक्नोलॉजी का शुभारंभ

 

सीधी विधायक सीधी रीती पाठक द्वारा जिला चिकित्सालय सीधी में एडवांस एक्स-रे डी.आर. सिस्टम हाई टेक्नोलॉजी का शुभारंभ किया गया। एडवांस एक्स-रे डी.आर. सिस्टम हाई टेक्नोलॉजी संचालित होने से सीधी जिले के आम जनमानस को उन्नत एक्स-रे की सुविधा का लाभ मिलेगा। विधायक श्रीमती पाठक ने कहा कि जिले वासियों को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना शासन की प्राथमिकता है। स्वास्थ्य अधोसंरचना के क्षेत्र में शासन द्वारा प्राथमिकता से व्यय किया जा रहा है। जिला अस्पताल में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन के लिए 7 करोड़ रुपए दिया गया है जिससे मरीजों का व्यवस्थित इलाज किया जा सके। विधायक ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना देश वासियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसके माध्यम से लोगों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क उपचार की सुविधा दी जाती है। अब प्रधानमंत्री जी के निर्देश पर 70 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। विधायक ने अस्पताल प्रबंधन को पूरे सेवाभाव से योजनाओं के क्रियान्वयन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को शासन की मंशानुसार बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए, उनमें किसी भी प्रकार का असंतोष या भटकाव नहीं हो।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुमन राज, सिविल सर्जन डॉ. दीपारानी इसरानी, प्रभारी अधिकारी- डॉ. हरिओम सिंह सेंगर, पुष्पराज सिंह, सुधाकर शुक्ला, डॉ. विक्रम सिंह, हरीश साहू, सहायक प्रबंधक पंकज सिंह बघेल, एक्स-रे टेक्नीशियन शैलेन्द्र मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा समस्त चिकित्सालय परिवार एवं सीधी के जानमानस उपस्थित रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!