A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत जवही दयाल चैनपट्टी के पास अन्तर्जनपदीय मोटरसाईकिल चोरी के संगठित गिरोह का 25000/- रु0 ईनामिया वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल व उसका साथी अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध शस्त्र, 3000/- रुपये नगद, अपराध में प्रयुक्त चोरी की मोटरसाइकिल, गृह भेदन मे चोरी करने के उपकरण बरामद

 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर अभिनव त्यागी के पर्वेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज श्री जितेन्द्र सिंह कालरा के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 08.08.2024 को थाना तरयासुजान, थाना कोतवाली हाटा, साईबर थाना कुशीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा ग्राम जवही दयाल चैनपट्टी के पास घेराबन्दी कर चेकिंग की जा रही थी कि चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिये जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो उस पर सवार लोगों द्वारा कुछ दूर पहले ही रुक कर लक्ष्य साध कर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया, जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम के द्वारा फायर किया गया जिसमें एक अभियुक्त *1.अशोक पुत्र जयकिशुन निवासी जवही दयाल चैनपट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर* को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया है जिसके कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व 04 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोखा कारतूस व 3000 रूपये तथा आरी, पेचकस की बरामदगी की गई तथा *दूसरा अभियुक्त 2.बाबूनन्द पुत्र मथुरा निवासी जवही दयाल चैनपटटी* को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया जिसके कब्जे से एक अदद तमन्चा 315 बोर व 03 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतूस व एक जैक , एक जग व एक रिंच व एक पाना व अन्य सामाग्री की बरामदगी की गयी।
उल्लेखनीय है कि मु0अ0सं0 427/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना सेवरही से अभियुक्त अशोक पुत्र जयकिशुन सा0 चैनपट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर की गिरफ्तारी हेतु 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 267/2024 धारा 109,61(2),317(5) बीएनएस 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना तरयासुजान जनपद कुशीनगर

*अपराध का तरीका-*
गैंगेस्टर अभियुक्त अशोक उपरोक्त जो गैंगेस्टर एक्ट के मुकदमें में वांछित था जो कि थाना सेवरहीं क्षेत्रांतर्गत एवं तरयासुजान से लगे बिहार बार्डर के सीमावर्ती क्षेत्रों में अपने ठीकाने बदल-बदलकर रहता था इसी बीच उसने अपने दूसरे साथी बाबूनंद उपरोक्त के साथ मिलकर नया गैंग बनाकर बिना नं0 की चोरी की मोटरसाईकिल से रात्रि में आपस में सगठित होकर कालोनींयो में स्थित एकांत मकानों व बिहार से लगे सीमावर्ती गांवों/कस्बों में ज्वेलरी की दुकानों/अन्य दुकानों/मकानों को अपना लक्ष्य बनाते है जो अपने साथ गृहभेदन के उपकरण रखते है तथा नकब लगाने में माहिर है। मौका मिलते ही छोटीं चोरीयों से लेकर बड़ी चोरीयों की घटना को बड़ी आसानी से अंजाम देते हैं। दिनांक 31.07.2024 व 01.08.2024 की रात्रि में बिहार प्रांत से सटे समउर कस्बे में कपड़ो व ज्वेलरी की दुकान में सटर तोड़कर चोरी का प्रयास करने का अपराध स्वीकार कर चुके हैं तथा इस संबंध में थाना तमकुहीराज में मु0अ0सं0 244/2024 धारा 331(4), 306, 62 बीएनएस बनाम अज्ञात का खुलासा हुआ है तथा इनके द्वारा जूर्म स्वीकार किया गया है। उक्त गैंग के विरुद्द डेटा एकत्रित कर डेटा के आधार पर घटनाओं के अनावरण हेतु विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है।

*घायल/गिरफ्तार अभियुक्तगणः-*
1.अशोक पुत्र जयकिशुन निवासी जवही दयाल चैनपट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर (25 हजार रुपये इनामिया अभियुक्त) (घायल) (कुल मुकदमा-06)
2.बाबूनन्द पुत्र मथुरा निवासी जवही दयाल चैनपट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर (गिरफ्तार) (कुल मुकदमा-03)

*बरामदगीः-*
1.दो अदद अवैध तमन्चा 315 बोर
2.सात अदद अवैध जिन्दा कारतूस 315 बोर
3.चार अदद फायर शुदा खोखा कारतूस 315 बोर
4.अपराध मे प्रयुक्त बिना नम्बर की चोरी की मोटर साईकिल
5.अपराध मे प्रयुक्त एक अदद एण्डायड फोन मल्टीमीडिया
6.रात्री गृह भेदन मे चोरी करने हेतु उपकरण- दो अदद आला नकब, एक अदद लोहे का जैक मय पैना,दो अदद हथौड़ा, एक अदद आरी, दो अदद पेचकस छोटे बड़े
7.अपराध मे प्रयुक्त दो अदद पीठू बैग
8.3000/ रुपये नगद

*अभियुक्त अशोक का आपराधिक इतिहासः-*
1.मु0 अ0 सं0 21/2023 धारा 379, 411, 420, 473 भादवि थाना बरवापटटी जनपद कुशीनगर
2.मु0 अ0 सं0 16/2023 धारा 379, 411 भादवि थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
3.मु0अ0सं0 137/2023 धारा 379, 411, 420, 473 भादवि सेवरही जनपद कुशीनगर
4.मु0अ0सं0 145/2023 धारा 41, 411, 413, 420, 473 भादवि सेवरही जनपद कुशीनगर
5.मु0अ0सं0 427/2023 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना सेवरही जनपद कुशीनगर
6. मु0अ0सं0 244/2024 धारा 331(4), 306, 62 बीएनएस थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

*अभियुक्त बाबूनन्द का अपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 – 01/2010 धारा 109, 41 भादवि थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2.मु0अ0सं0-288/2023 धारा 323, 325, 504, 506 भादवि थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
3.मु0अ0सं0 244/2024 धारा 331(4), 306, 62 बीएनएस थाना तमकुहीराज जनपद कुशीनगर

*बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
1- प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2- प्र0नि0 मनोज कुमार पन्त थाना साइबर जनपद कुशीनगर
3- प्र0नि0 राजप्रकाश सिंह थाना हाटा जनपद कुशीनगर
4- व0उ0नि0 श्याम लाल निषाद थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
5- उ0नि0 प्रभात कुमार यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
6- उ0नि0 अनुराग शर्मा थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
7- हे0का0 सचिन कुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
8- हे0का0 सत्येन्द्र कुमार थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
9- हे0का0 रामकृपाल यादव थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
10- का0 गिरीश कुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
11-का0 दिव्यमान थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
12-का0 डब्लू कुमार थाना को0 हाटा जनपद कुशीनगर
13- का0 अवनीश सिंह थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
14- का0 कृष्णा मौर्य थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
15- का0 प्रशान्त मिश्रा साईबर थाना जनपद कशीनगर
16- कां0 अखिलेश गुप्ता साईबर थाना जनपद कुशीनगर

*नोट*- इस सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर महोदय द्वारा गिरफ्तारी करने वाली पूरी पुलिस टीम को 15,000/- रु0 का पुरस्कार दिया गया है।

 

Vande Bharat Live Tv News

ASHOK SHARMA KUSHINAGAR UP

कुशीनगर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट Mobile.9519051681
Back to top button
error: Content is protected !!