A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमहाराष्ट्र

नागपुर-मुंबई-पुणे के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

मध्य रेलवे नागपुर मुंबई पुणे के बीच छह स्पेशल ट्रेने चलाने जा रही है। जानकारी अनुसार 02140-नागपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल 15 अगस्त रात 12:25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से छूटकर 16 अगस्त दोपहर 03:30 बजे नागपुर पहुंचेगी। 0224 स्पेशल ट्रेन 16 अगस्त को 01:30 बजे नागपुर से छूटकर दूसरे दिन शाम को 04:10 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव ठाणे, कल्याण, नासिकरोड, मनमाड़, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, मुर्तिजापुर, बड़नेरा, धामनगांव, वर्धा मे रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन मे 1एसी-1, 3एसी 2टियर 15एसी 3टियर होगे। ट्रेन क्रमांक 02144- नागपुर-पुणे स्पेशल 14तथा16 अगस्त को शाम 07:40 बजे नागपुर से छूटकर अगले दिन सुबह 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी। ट्रेन क्रमांक 02143-पुणे नागपुर स्पेशल 15एवं17 अगस्त को दोपहर 04:10 बजे पुणे से छूटकर अगले दिन सुबह 06:30 बजे नागपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव वर्धा धामनगांव बड़नेरा अकोला शेगांव मालकापुर भुसावल मनमाड़ कोपरगांव बेलापुर अमदनगर दोंड कॉर्डलईन उरली मे रहेगा। इस स्पेशल ट्रेन मे 14एसी-3टियर 2 ब्रेक कोच होगे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!