कतरास, धनबाद : यूनियन अंगार पथरा में सोमवार को करीब दस फीट के दायरे में गोफ बनने की घटना से हड़कंप मच गया। गोफ से धुआं और गैस रिसाव हो रहा है। गोफस्थल से सटे क्वार्टरों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। घास व छोटे-छोटे पेड़ पौधों के जल जाने से अनुमान लगाया जा रहा है कि गोफ से जहरीला गैस का रिसाव हो रहा है। लोगों ने बताया कि बीसीसीएल के परियोजना बंद होने के पश्चात अब कोई भी अधिकारी इस तरफ नहीं आते हैं। जिस मार्ग पर गोफ बना है वह गजलीटांड जाने का मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग से सावन में शंकर जी के मंदिर जाते हैं। *रिपोर्ट:अभिषेक रंजन*
*
कतरास, धनबाद : यूनियन अंगार पथरा में सोमवार को करीब दस फीट के दायरे में गोफ बनने की घटना से हड़कंप मच गया। गोफ से धुआं और गैस रिसाव हो रहा है। गोफस्थल से सटे क्वार्टरों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल है। घास व छोटे-छोटे पेड़ पौधों के जल जाने से अनुमान लगाया जा रहा है कि गोफ से जहरीला गैस का रिसाव हो रहा है। लोगों ने बताया कि बीसीसीएल के परियोजना बंद होने के पश्चात अब कोई भी अधिकारी इस तरफ नहीं आते हैं। जिस मार्ग पर गोफ बना है वह गजलीटांड जाने का मुख्य मार्ग है। इसी मार्ग से सावन में शंकर जी के मंदिर जाते हैं। *रिपोर्ट:अभिषेक रंजन*