A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

अधिवक्ता और एलएलबी की छात्रा पर तेजाब फेंकने वाले युवक को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

पीलीभीत। कचहरी से लौटते समय माधोटांडा मार्ग पर जंगल क्षेत्र बाइक सवार अधिवक्ता और मुंशी का कार्य करने वाली एलएलबी की छात्रा पर तेजाब फेंकने के मामले में पुलिस ने आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी भी एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है जो वर्तमान में मुंशी का कार्य कर रहा था। उसने अपना जुर्म कबूल किया। एसपी अविनाश पांडेय ने गुरुवार को घटना का खुलासा किया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि आरोपी मुंशी बरहा गांव निवासी अतुल और युवती दोनों पूर्व में एक साथ कार्य करते थे। इस दौरान दोनों की फ़ोन पर बातचीत होने लगी थी। कई बार आरोपी मुंशी उससे घर छोड़ने भी जाता आता था। आरोपी ने उससे आठ हजार रुपये भी उधार लिए थे। इसे बाद दोनों में बातचीत होना बंद हो गई। मुंशी युवती से उसने कई बार बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इससे वह नाराज था। उसने युवती मुंशी को डराने-धमकाने का मन बनाकर योजना बनाई। गांव के अपने साथी की मदद ली। बरेली के एक परिचित की मदद से तेजाब खरीदा। आरोपी ने योजना बनाने के बाद खुद को बचाने के लिए बाजार जाकर तीन सौ रुपये का बुर्का खरीदा। जिसे पहनने के बाद वह पीछा करते हुए मार्ग पर पहुंचा और घटना को अंजाम दिया।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!