A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

कोलकाता रेप कांड पर सियासत हाई! PM मोदी की फिर प्रतिक्रिया आई, CJI डीवाई चंद्रचूड़ के सामने कहा- जितनी तेजी से…

Narendra Modi on Crime against Women: जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने महिला अपराधों के खिलाफ त्वरित न्याय का भी मुद्दा उठाया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार (31 अगस्त) को भारत मंडपम में जिला न्यायपालिका के राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित किया. संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में त्वरित न्याय (Speedy Justice) की वकालत की.

महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में त्वरित न्याय की जरूरत पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे महिलाओं में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ेगा. पीएम मोदी ने कहा, “न्यायपालिका (Judiciary) को संविधान का संरक्षक माना जाता है और सुप्रीम कोर्ट और न्यायपालिका ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.”

‘कभी कोई अविश्वास नहीं दिखाया’

पीएम मोदी ने प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की उपस्थिति में कहा, “भारत के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट या न्यायपालिका के प्रति कभी कोई अविश्वास नहीं दिखाया.” प्रधानमंत्री ने आपातकाल (Emergency) लागू किए जाने को एक ‘‘काला’’ दौर बताते हुए कहा कि न्यायपालिका ने मौलिक अधिकारों को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई.

स्पीच के दौरान पीएम मोदी ने और क्या कहा, देखें:

 

कोलकाता रेप मर्डर केस पर क्या कहा?

पीएम मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों पर कहा, “न्यायपालिका ने राष्ट्रीय हितों को सर्वोपरि रखते हुए राष्ट्रीय अखंडता की रक्षा की है. कोलकाता में एक महिला चिकित्सक से बलात्कार एवं उसकी हत्या और ठाणे के एक स्कूल में दो बच्चियों के यौन उत्पीड़न के मामलों की पृष्ठभूमि में उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और बच्चों की सुरक्षा समाज के लिए गंभीर चिंता का विषय हैं.”

पीएम मोदी ने कहा, “महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामलों में जितनी तेजी से न्याय मिलेगा, आधी आबादी को अपनी सुरक्षा को लेकर उतना ही अधिक भरोसा होगा. महिलाओं के खिलाफ अपराधों से निपटने के लिए कई कड़े कानून हैं और त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के लिए आपराधिक न्याय प्रणाली में बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने की आवश्यकता है.”

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर से हुई दरिंदगी की घटना पर हर गुजरते दिन के साथ सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी लगातार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का इस्तीफा मांग रही है. इसके साथ ही बीजेपी ने ममता बनर्जी आरोपियों को संरक्षण देने संबंधी कई आरोप भी लगाए हैं

Back to top button
error: Content is protected !!