चित्रकूट 1 सितंबर 2024
05 चोरी की घटनाओं का खुलासा, 02 अन्तर्राज्जीय चोर गिरफ्तार,
चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन, 12 लाख कीमत के चोरी के जेवरात, नकदी व अवैध तमंचा कारतूस बरामद
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल के पर्यवेक्षण में एसओजी व थाना कोतवाली कर्वी, चौकी शिवरामपुर की संयुक्त टीम द्वारा चोरी की 05 घटनाओं का खुलासा व 12 लाख की कीमत के सोने चांदी के जेवरात 7200/- रुपये, चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन, 01 अदद तमंचा व 02 अदद कारतूस 32 बोर,चोरी करने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*
1.मनीष कुशवाहा पुत्र स्व0 बुद्धसेन कुशवाहा निवासी सिरमौर थाना सिरमौर जनपद रीवा म0प्र0
2.सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र कुशवाहा पुत्र स्व0 राजेन्द्र कुशवाहा निवासी सेमरिया थाना सेमरिया जनपद रीवा0 म0प्र0
*बरामदगीः-*
(I).घटना में प्रयुक्त महिन्द्रा XUV कार रजि0 नं0 MP-09 CL-7733 व स्विफ्ट कार रजि0 नं0 MP-17 ZA-0712
(II).01 अदद तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
(III).चोरी के 7200/- रुपये
(IV).चोरी के सोने चांदी के जेवरात कीमत लगभग 12 लाख रुपये
(V). चोरी करने के उपकरण
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः-*
राम शैय्या मंदिर से भरतकूप जाने वाली सड़क, बहद ग्राम बिहारा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट *दिनांक* 01.09.2024 *समय* सुबह 04.25 बजे
*संक्षिप्त विवरणः-*
उल्लेखनीय है कि जनपद में बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा चोरियों के खुलासे हेतु एसओजी,थाना कोतवाली कर्वी, चौकी शिवरामपुर की टीमों को लगाया गया था। एसओजी, कोतवाली कर्वी, चौकी शिवरामपुर की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनाँक 01.09.2024 को सुबह करीब 04.25 बजे मुखबिर की सूचना पर राम शैय्या मंदिर से भरतकूप जाने वाली सड़क से स्विफ्ट कार रजि0 नं0 MP-17 ZA-0712 में बैठे अभियुक्त 1.मनीष कुशवाहा पुत्र स्व0 बुद्धसेन कुशवाहा निवासी सिरमौर थाना सिरमौर जनपद रीवा म0प्र0 2.सोनू उर्फ पुष्पेन्द्र कुशवाहा पुत्र स्व0 राजेन्द्र कुशवाहा निवासी सेमरिया थाना सेमरिया जनपद रीवा0 म0प्र0 को गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी से अभियुक्त मनीष कुशवाहा उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा 32 बोर, 02 अदद कारतूस 32 बोर बरामद हुआ तथा दोनों के कब्जे से कुल नगदी 7200/- रुपये व गाड़ी की डिग्गी में सोने चांदी के जेवरात बरामद हुये। अभियुक्तों द्वारा पूंछताछ में बताया कि हम दोनों के पास दो कार हैं जिसमें स्विफ्ट कार से चोरी करने वाले मकान की रैकी करते हैं तथा XUV कार से जाकर चोरियां करते हैं। यह भी बताया कि दिनाँक 23/24.08.2024 की रात्रि को ग्राम बिहारा के एक घर में घुसकर चोरी की थी तथा इसके आलाव लगभग 20 दिन पूर्व सेंट थामस स्कूल के पास हाइवे किनारे वाले मकान में चोरी की थी तथा 02 माह पूर्व तुलसी डिग्री कालेज के पीछे एक मकान में चोरी की थी। अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया कि हमारे पास एक और कार है जिसे हमने थोड़ी दूर सड़क के किनारे खड़ी कर रखी है, अभियुक्तों की निशा देही पर महिन्द्रा XUV कार रजि0 नं0 MP-09 CL-7733 बरामद की गयी जिसकी ड्राइवर के बगल वाली सीट के नीचे पायदान से सोने चांदी के जेवरात तथा पीछे की डिग्गी से 02 लोहे की रॉड बरामद की गयी। तुलसी डिग्री कालेज के पीछे हुयी चोरी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 380/2024 धारा 454,380 भादवि0 तथा अन्य बिहारा एवं सेंट थॉमस के पास मकान में हुयी चोरी के सम्बन्ध में क्रमशः मु0अ0सं0 552/2024 धारा 331(4),305 बीएनएस व मु0अ0सं0 520/2024 धारा 331(3),305 बीएनएस पंजीकृत है। अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि चोरी करते समय हम तिजोरी का ताला तोड़ने के लिये बरामद रॉडों का प्रयोग करते हैं, अभियुक्तों द्वारा यह भी बताया गया कि हम दोनों ने चोरी के रुपयों से ही महिन्द्रा XUV कार खरीदी है। पूंछताछ में अभियुक्तों द्वारा जनपदा बांदा के अतर्रा थाना क्षेत्र की चोरी की घटना एवं म0प्र0 के जनपद मैहर के थाना रामनगर क्षेत्र में की गयी चोरी की घटना का भी खुलासा किया है।
कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त मनीष कुशवाहा उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 557/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है तथा चोरी का माल बरामदगी के आधार पर सम्बन्धित सभी मुकदमों में सुसंगत धाराओं में बढ़ोत्तरी की गयी। बरामदशुदा गाड़ियों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया।
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा गिरफ्तारी करने वाली टीमों को 15000/- रुपये की पुरुस्कार प्रदान करने की घोषणा की।
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
*एसओजी टीमः-*
1.निरीक्षक एमपी. त्रिपाठी एसओजी प्रभारी
2.मुख्य आरक्षी जितेन्द्र कुशवाहा
3.मुख्य आरक्षी नीतेश समाधिया
4.आरक्षी पवन राजपूत
5.आरक्षी गोलू भार्गव
6.आरक्षी आशीष यादव
7.आरक्षी राघवेन्द्र सिंह
8.आरक्षी ज्ञानेश मिश्रा
9.आरक्षी रोशन सिंह
*थाना कोतवाली कर्वी की टीमः-*
1.प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह
2.उ0नि0 गौरव तिवारी
3.उ0नि0 पंकज तिवारी
4.मुख्य आरक्षी शशि कुमार
5.आरक्षी बहोरन सिंह
*चौकी शिवरामपुर की टीमः-*
1.चौकी प्रभारी शिवरामपुर सत्यमपति त्रिपाठी
2.उ0नि0 यूटी0 कुंवर प्रखर सिंह
3.आरक्षी नरेन्द्र कुमार
4.आरक्षी श्यामू
*गिरफ्तार अभियुक्तों का अपराधिक इतिहासः-*
*अभियुक्त मनीष कुशवाहा का अपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 45/2006 धारा 457,380 भादवि0 थाना सेमरिया जिला रीवा म0प्र0
2.मु0अ0सं0 328/2007 धारा 454,380 भादवि0 थाना रामपुर बघेलन जिला सतना म0प्र0
3.मु0अ0सं0 329/2007 धारा 454,380 भादवि0 थाना रामपुर बघेलन जिला सतना म0प्र0
4.मु0अ0सं0 37/2011 धारा 457,380 भादवि0 थाना रैपुरा जिला पन्ना म0प्र0
5.मु0अ0सं0 71/2011 धारा 457,380 भादवि0 थाना रैपुरा जिला पन्ना म0प्र0
6.मु0अ0सं0 91/2012 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना सेमरिया जिला पन्ना म0प्र0
7.मु0अ0सं0 252/2012 धारा 379 भादवि0 थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा म0प्र0
8.मु0अ0सं0 178/2015 धारा 457,380 भादवि0 थाना पवई जिला पन्ना म0प्र0
9.मु0अ0सं0 182/2016 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना गूढ़ जिला रीवा म0प्र0
10.मु0अ0सं0 260/2018 धारा 454,380 भादवि0 थाना बिछिया जिला रीवा म0प्र0
11.मु0अ0सं0 06/2019 धारा 454,380,411 भादवि0 थाना विश्वविद्यालय जिला रीवा म0प्र0
12.मु0अ0सं0 118/2019 धारा 279,337,338 भादवि0 व 146 एसवी एक्ट थाना मऊगंज जिला रीवा म0प्र0
13.मु0अ0सं0 427/2019 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना नागौद जिला सतना म0प्र0
14.मु0अ0सं0 76/2020 धारा 394,323,34,452,506 भादवि0 थाना सिरमौर जिला रीवा म0प्र0
15.मु0अ0सं0 25/2020 धारा 392 भादवि0 व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोटार जिला रीवा म0प्र0
16.मु0अ0सं0 415/2020 धारा 294,323,34 भादवि0 थाना सेमरिया जिला रीवा म0प्र0
17.मु0अ0सं0 41/2021 धारा 380,427,461 भादवि0 व ¾ विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना सभापुर जिला सतना म0प्र0
18.मु0अ0सं0 157/2021 धारा 294,323,34,506 भादवि0 थाना गोविन्द गढ़ जिला रीवा म0प्र0
19.मु0अ0सं0 555/2022 धारा 279,337 भादवि0 थाना मनगवां जिला रीवा म0प्र0
20.मु0अ0सं0 39/2022 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना पवई जिला पन्ना म0प्र0
21.मु0अ0सं0 12/2024 धारा 457,380 भादवि0 थाना गुढ़ जिला रीवा म0प्र0
22.मु0अ0सं0 380/2024 धारा 454,380 भादवि0 थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
23.मु0अ0सं0 552/2024 धारा 331(4),305 बीएनएस थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
24.मु0अ0सं0 520/2024 धारा 331(3),305 बीएनएस थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
25.मु0अ0सं0 557/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
*अभियुक्त पुष्पेन्द्र उर्फ सोनू कुशवाहा का अपराधिक इतिहासः-*
1.मु0अ0सं0 427/2019 धारा 457,380,411 भादवि0 थाना नागौद जिला सतना म0प्र0
2.मु0अ0सं0 25/2020 धारा 392 भादवि0 व 25/27 आर्म्स एक्ट थाना कोटार जिला रीवा म0प्र0
3.मु0अ0सं0 552/2024 धारा 331(4),305 बीएनएस थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
4.मु0अ0सं0 520/2024 धारा 331(3),305 बीएनएस थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट
5.मु0अ0सं0 557/2024 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली कर्वी चित्रकूट