A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

जिलाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

आरा। जिलाधिकारी भोजपुर तनय सुल्तानिया के द्वारा शुक्रवार को सदर अस्पताल आरा एवं निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज कैम्पस का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्यतः आकस्मिक कक्ष, वार्ड, वाह्य कक्ष, शल्य कक्ष, दीदी की रसोई, अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में मरीजो की बढती संख्या को ध्यान में रखते हुए निबंधन केंद्र की संख्या 2 से बढ़ाकर 5 करने को आदेश दिया गया। साथ ही निर्माणाधीन कमान्ड एण्ड कंट्रोल रूम को अविलंब चालू करने का निदेश दिया गया। अस्पताल परिसर में जल जमाव की समस्या को लेकर बुडकों के पदाधिकारी को जल्द ठीक करने हेतु निदेशित किया गया।

दीदी की रसोई के निरीक्षण के क्रम में मरीजों एवं उनके अभिभावकों को बैठ कर खाने की व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही निर्माणाधीन एमसीएच भवन का कार्य दिसम्बर 2024 तक पुर्ण करने हेतु निदेश दिया गया। निर्माणाधीन सरकारी मेडिकल कॉलेज कैम्पस एवं वहां ड्रेनेज संबंधित समस्या को लेकर पदाधिकारी को ससमय पूर्ण करने हेतु निदेश दिया गया।निरीक्षण के क्रम में भोजपुर के सिविल सर्जन, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!