पन्ना का ऐतिहासिक वाटरफॉल बृहस्पति कुंड में फिर एक बार हुआ दर्दनाक हादसा
बृहस्पति कुण्ड में डूबने से मेडीकल कॉलेज के छात्र की मौत
कानपुर से पिकनिक मनाने बाइक से 11 दोस्तों के साथ आया था मृतक
*रमेश अग्रवाल, पन्ना*
पन्ना जिले का ऐतिहासिक वाटरफॉल जो बृजपुर थाना क्षेत्र में हैं। यहाँ हर वर्ष दो चार घटनाएं होती हैं। प्रशासन इन्हें रोक पाने में पूरी तरह विफल है। प्रशासन को चाहिये कि वाटरफॉल के पास जाने के स्थान पर जाली लगाकर वेरिकेटिंग की जाए ताकि किसी भी हादसे को रोका जा सके। इस क्षेत्र के वाटरफॉल में लगभग दो सौ मीटर की ऊँचाई से नदी का पानी गिरता हैं। जिसे देखने दूरस्थ क्षेत्रों से लोग पहुँचते हैं। थोड़ी सी चूक होने पर जान भी जाती हैं।पन्ना सतना जिले की सीमा पर स्थित पर्यटक स्थल बृहस्पति कुंड में नहाने के दौरान मेडीकल का छात्र डूब गया।जानकारी लगने पर पन्ना से प्रशासनिक अधिकारी एसडीआरएफ की टीम व बरौंधा पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। इस सम्बंध में बरौंधा टीआई अभिनव सिंह ने बताया कि उत्कर्ष तिवारी पिता देवप्रकाश तिवारी 21 वर्ष प्रतापगढ़ यूपी का रहने वाला था वह कानपुर मेडीकल कॉलेज में एमबीबीएस के द्वितीय वर्ष का छात्र था। सोमवार को उत्कर्ष अपने 11 अन्य साथियों के साथ पन्ना और सतना जिले की सीमा पर स्थित बृहस्पति कुंड जल प्रपात में पिकनिक मनाने अलग अलग बाइक से आया। उत्कर्ष और उसके साथी कुंड के नीचे गए। जहाँ एक एक कर सभी नहाने के लिये कुंड में उतरे। शाम साढ़े पांच बजे के करीब कुंड में नहाने के दौरान उत्कर्ष गहराई पर चला गया।पानी का तेज बहाव होने के कारण वह बहने लगा। साथ आये दोस्तों और अन्य पर्यटकों ने मदद के लिए गोहार लगाई। सूचना मिलने पर बरौंधा थाना से पुलिस बल मोके पर पहुंचा।कुंड में डूबे मेडिकल के छात्र को तलाशने के लिये पन्ना जिले से एसडीआरएफ के गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। बृजपुर के तहसीलदार भी मौके पर पहुँच गए। सर्च लाइट जलाकर गोताखोरों के द्वारा कुंड में डूबे छात्र की तलाश देर रात 11 बजे तक की गई। लेकिन मंगलवार की सुबह से प्रारंभ हुए रेस्क्यू ऑपरेशन से मृतक छात्र का शव बरामद हुआ। सूचना दिए जाने पर प्रतापगढ़ से छात्र उत्कर्ष के परिजन भी बृहस्पति कुंड के लिए रवाना हो गए।
2,509