भागलपुर जिले के बिहपुर विधानसभा क्षेत्र धर्म परायण की धरती कही जाती है। यहां कि पावन धरती पर बाबा वज्रेलश्व र ,धाम दाता मांगन शाह तथा भ्रमर पुर के दुर्गा मेले में दूर-दूर से लोग यहां आते हैं जिनके सुरक्षा स्वास्थ्य शौचालयों कि जिम्मेदारी प्रशासन कि होती है जो इस साल नहीं देखने को मिला।
अनंत चतुर्दशी को दंडी बम का आना ३ बजें से प्रारंभ हो गया था परन्तु राष्टीय राजमार्ग ३१ पर प्रशासन नहीं होने के कारण नवयुवक जान जोखिम में डालकर दंडी बम को रोड पार करवा रहे थे।