एमएसडब्ल्यू की छात्रा दिव्या शर्मा बनी जिला टॉपर
देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम माल सगोदा की रहने वाली कुमारी दिव्या शर्मा जो मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद से सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर कर रही थी, दिव्या ने जनपद पंचायत खातेगांव में VSA के रूप में कार्य करते हुए अपनी पढ़ाई जारी रखीं और साथ ही घर परिवार के प्रति अपने सारे कर्तव्यों का निर्वाहन भी किया इसके बावजूद दिव्या शर्मा ने पूरे देवास जिले में टॉप किया।
बचपन से ही कई सारी समस्यायों का सामना करते हुऐ दिव्या इस मुकाम तक पहुंची है, दिव्या से बात करने पर उन्होंने बताया की उनकी आर्थिक स्थिती भी कमज़ोर है,पर इन सारी परेशानियों के बीच उनकी मां ही उनका प्रेरणा स्त्रोत है।
दिव्या ने बताया कि वह रोज 15 किलोमीटर दूर से आना जाना करती थीं और साथ में VSA के रुप में अपनी जॉब भी करती थीं। उनके लिए जॉब और पढ़ाई को मैनेज करना थोड़ा मुश्किल ज़रूर था पर उन्होंने हौसला रखा और जॉब और पढ़ाई दोनों में बराबर अपना समय दिया। साथ ही दिव्या ने बताया कि, उन्होंने पिछले साल भी पूरे जिले में टॉप किया था। दिव्या ने अपने सफ़लता के इस सफ़र को जारी रखा और इस साल भी स्नातकोत्तर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुई और जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।