A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकृषिगढ़वाझारखंडटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

जलजमाव रहने से नाराज ग्रामीणों साढ़े तीन घंटे तक मुख्य सड़क को किया जाम

मझिआंव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसोता में नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह लगभग 6 बजे से 9:30 बजे तक मझिआंव - सुंडीपुर व पतिला सड़क को साढ़े तीन घंटे जाम रखा

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा मझिआंव से : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खरसोता में नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को सुबह लगभग 6 बजे से 9:30 बजे तक मझिआंव – सुंडीपुर व पतिला सड़क को साढ़े तीन घंटे जाम रखा.सड़क जाम करने की सुचना पाते ही थाना प्रभारी आकाश कुमार ने पहले थाना एएसआई आलोक कुमार को दलबल के भेजा .लेकिन ग्रामीणों ने एक नहीं सुनी और सड़क को जाम रखा. इसके तुरंत बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत एवं थाना प्रभारी आकाश कुमार पहुंचे और ग्रामीणों से बात किया. इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि कलभट्ट बंद हो जाने से घर के पीछे भारी जल जमाव हो गया है और घरों में भी पानी घुसा हुआ है. जिसको लेकर जिला उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी को आवेदन दिया जा चुका है.पहले ऊपर से आने वाला व बारिश का पानी राजकिशोर प्रसाद के घर के पास में मेनरोड में बने कल भट से होकर चंद्रावती कुंवर के खेत से होते हुए नीचे के खेत में सिंचाई होता था ,परंतु पिछले वर्ष चंद्रावती कुंवर के द्वारा कल भट्ट को दूसरे छोर पूर्व दिशा में बंद कर दिया गया है.इस संबंध में आवेदन देने के बाद केवल आश्वासन मिला और 14, 15 सितंबर को हुई भारी बारिश में काफी लोगों के घर में पानी घुस चुका है.इसके साथ ही में रोड से पश्चिम दिशा के क्षेत्र में लगभग 7 से 8 एकड़ में लगा फसल डूब गया है.जिससे छोटे बच्चों एवं अन्य मवेशियों के डूबने से जानवर का खतरा बना हुआ है. साथ ही बताया गया कि सुरेश प्रसाद, राजकिशोर प्रसाद,दयाशंकर प्रसाद,तुलसी राम, लक्ष्मण राम, बुधन राम, जोखन राम, सरजू राम का गत पिछले वर्ष इसी संबंध में जिला उपायुक्त कार्यालय गढ़वा में आवेदन दिया गया था. लेकिन इस पर संज्ञान नहीं लिया गया. और ना ही जल जमाव का निस्तारण किया गया. ग्रामीणों की बात सुनने के बाद बीडीओ व थाना प्रभारी ने जल जमाव को देखा और पानी निकलवाने के लिए जेसीबी लगाया गया. औऱ सड़क से पूरब साइड नाली खुदवा कर पानी निकालने की कोशिश की गई.लेकिन पहले का दिया हुआ कल भट्ट काफी नीचे होने के कारण और राज किशोर प्रसाद के घर में पीछे से नाली बंद होने के कारण पानी निकाशी नहीं हो सका.वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर टावर के सामने एक और कल भट्ट बंद करने की शिकायत करने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने देखा और घर बना रहे उस व्यक्ति को फटकार लगाया. और कहा कि कल भट्ट जाम नहीं होना चाहिए.   इधर इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सतीश भगत ने कहा कि सड़क के दोनों किनारे मापी कर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा और उसके बाद नाली निर्माण करवाया जाएगा.     इधर मौके पर एस आई संजय मुंडा, प्रभारी पंचायत सचिव प्रशांत मिश्रा, मुखिया प्रतिनिधि विजय राम, उप मुखिया जनेश्वर चौधरी, उप प्रमुख विनोद यादव, समाजसेवी पप्पू राम, अखिलेश विश्वकर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे.

Vande Bharat Live Tv News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!