A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

आउटसोर्सिंग में चल रहे मनमानी को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन

*आउटसोर्सिंग में चल रहे मनमानी को लेकर ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन*

धनबाद आउटसोर्सिंग में चल रहे मनमानी एवं मैनुअल लोडिंग नहीं करने को लेकर आज भौरा के दो नंबर एवं मस्जिद मोहल्ला ग्रामीणों ने बीसीसीएल के एरिया ऑफिस जीएम कार्यालय गेट के पास धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। वहीं आंदोलन करने के लिए आए ग्रामीणों को एरिया ऑफिस के सीआईएसएफ जवानो ने गेट को बंद कर दिया और बाहर ही भीड़ को रोक दिया। वही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एरिया ऑफिस के गेट पर एटक का बैनर लगाकर गेट को जाम कर दिया। जिससे एरिया ऑफिस में अधिकारियों का आवा गमन बाधित हो गया। इस दौरान सीआईएसएफ के अधिकारियों एवं ग्रामीणों के बीच हल्की नोक झोंक भी हुई। वही धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों का कहना था कि प्रबंधन यहां पर मनमानी कर रही है। स्थानीय दलालों के साथ मिलकर गरीबों का हक छीन रही है। जबकि धनबाद के सांसद का ऐलान है कि भौरा में और सब जगह मैन्युअल लोडिंग का कार्य के जैसा मैनुअल लोडिंग कार्य प्रारंभ हुआ। वहीं कंटाघर जो की मुख्य सड़क पर जिसके कारण यहां पर आम लोगो का रहना दुश्वार हो गया है। प्रदूषण के साथ और भी कई कु व्यवस्था, एवम घोटाला व्यवस्थाएं देखने को मिलती है। कोलियरी के समय कंटाघर यहां पर व्यवस्थित है। जिससे आप हाई प्रोफाइल बदलना उचित है। यह काफी पुराना भी हो चुका है। सड़क एवं आबादी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर आबादी बढ़ जाने के कारण होती है। जिसमें सुधार करना एवं नए कांटे घर का दूसरे जगह पर निर्माण करने की आवश्यकता भी है। जिससे आम नागरिक को कभी परेशानी ना हो और घोटाला बाजी भी बंद हो जाए। अगर प्रबंधन हमारी बातें नहीं मानती है तो आज हम शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रबंधन हमारा इतिहास उठाकर देख ले हमें भगत सिंह बनने में समय नहीं लगेगा तीन दिनों के बाद स्थाई रूप से चक्का जाम कर दिया जाएगा। वही भौरा एरिया जीएम से बात करने का प्रयास किया गया तो दूरभाष पर उन्होंने बताया कि मैं मीटिंग में सीसी डब्लू में हूं।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!