A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

अतिशीघ्र तोड़े गए सड़कों का कराएं फिर से निर्माण : सीडीओ

सिद्धार्थनगर। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने उसका बाजार ब्लॉक के ग्राम भिटिया में जल जीवन मिशन योजना के तहत निर्माणाधीन पाइप पेजयल योजना का निरीक्षण किया।ग्राम प्रधान ने बताया कि पाइपलाइन बिछाने के लिए ग्राम पंचायत में सीसी, खड़ंजा एवं इंटरलाॅकिंग मार्ग तोड़ा गया है। परंतु अभी तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं कराया गया है, जिस कारण ग्रामीणों को अत्याधिक समस्या हो रही है। सीडीओ ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र तोड़े गए सड़कों का निर्धारित मानक के अनुसार फिर से निर्माण कराना सुनिश्चित करें।

सीडीओ के निरीक्षण के समय बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत फेज-3 में यह परियोजना स्वीकृत है। जिसकी कार्यदायी संस्था मेसर्स एचसीएल है। अवर अभियंता ने बताया गया कि पंप हाउस, बोरिंग एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है, ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्देशित किया गया कि समय से योजना को पूर्ण कराया जाए। सीडीओ जयेंद्र कुमार ने उसका ब्लॉक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भिटिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय दो सहायक अध्यापक व दो अनुदेशक, शिक्षामित्र एवं एक अनुचर उपस्थित रहे। नामांकन 145 के सापेक्ष मात्र मात्र 76 बच्चे उपस्थित पाए गए। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावक से वार्तालाप करें तथा नियमित रूप से ग्राम में भ्रमण करें। व्रत वाले बच्चों को फल वितरित किया गया है। प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि खेल सामग्री को मध्यावकाश में सामग्री बच्चों को वितरित करें। जिन अभिभावकों के खाते में ड्रेस, किताब, जूता मोजा आदि क्रय करने के लिए धनराशि भेजा गया है, ऐसे अभिभावकों को जागरूक करते हुए क्रय कराने का निर्देश दिया गया।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!