
स्थान डग
जिला झालावाड़ राजस्थान से
वन्दे भारत न्यूज़
रिपोर्टर मोहम्मद इस्लाम
झालावाड़ जिले के डग कस्बे में चल रही नो दिवसीय श्रीमद दैवीय भागवत कथा एवं लक्ष्मी नारायण यज्ञ के आठवें दिन ध्यान योगी महामंडलेश्वर उत्तर स्वामी जी महाराज ने कहा कि आज के समय में रिश्ते खत्म होते जा रहे हैं परिवार में रिश्ते बनाए रखने के लिए प्रत्येक सनातनी के पांच पांच बच्चे होने चाहिए श्री मद दैवीय भागवत कथा के आठवें दिन की एक दिवसीय यजमान भाजपा मंडल गोविंद सिंह परिहार एवं शांतिलाल जैन में परिवार सहित श्रीमद् देवी य भागवत एवं व्यास पीठ की पूजा अर्चना की गई जिसके प क्ष्चा त ध्यान योगी महामंडलेश्वर महर्षि ऊतम स्वामी जी महाराज ने संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ के साथ आठवीं दिवस की कथा का वाचन में नारद कथा गंगा कथा एवं मां नर्मदा की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि जो देव आपके चित्त को आकर्षित कर दे वह आपके इष्ट देव हैं हम समाज में अच्छे विचारक बने एवं सभी को अपने घरों में सामुहिक भोजन एवं सामुहिक भजन करना चाहिए
गंगा की कथा में गंगा यमुना सरस्वती चारों युग की चारों देवियां का वर्णन बताया तथा कलयुग की देवी के रूप में मां नर्मदा देवी का वर्णन बताया था कहां की हमें भक्ति प्राप्त करना तो यमुना के तट पर ज्ञान प्राप्त करना तो गंगा के तट पर एवं वैराग्य हेतु मां नर्मदा के तट पर साधना करना चाहिए जब बहुत जन्मों के पुण्य है जों आप यहां कथा सुन पा रहे हैं भजन पर महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया कथा सुनने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने कहा का श्रवन किया कथा के प श् या त आरती कर प्रसाद विपरीत की गई तथा गुरुवार को श्रीमद् दैवीय भागवत कथा का सुबह 10:30 से 1:00 तक वचन होंगे जिसके पशयात दैवीय भागवत कथा एवं लक्ष्मी नारायण यज्ञ की पूर्णाहुति होगी
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.