सिद्धार्थनगर। माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज परिसर के एमसीएच विंग के पास बृहस्पतिवार सुबह मृत हाल में एक नवजात पाया गया। लड़का है या फिर लड़की इसके बारे में पता नहीं चला। जानकारी मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन जुट गया।इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव कहां से आया, इस बात की चर्चा होती रही। वहीं, मेडिकल कॉलेज में डिलीवरी के आंकड़े पर गौर करें तो 24 घंटे में 12 डिलीवरी हुआ था। जिसमें सब ठीक हैं, बच्चा कहां से आया और कौन लाकर फेंका यह जांच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल कम दिन का होना के कारण लकड़ा है या फिर लड़की। इस संबंध में शहर कोतवाल संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे। शिशु के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले की जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
2,514 Less than a minute