A2Z सभी खबर सभी जिले की

कैमुर जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा पर्व पर जारी किया गाइडलाइन

vande bhart Live tv news कैमुर बिहार से अफसार आलम की रीपोर्ट

 

क्या करें (DOs)

 

* दुर्गा पूजा पर्व को शाति एवं स‌द्भावना से मनायें।

 

• दुर्गा पूजा पर्व के अवसर पर जुलूस के लिए लाईसेन्स प्राप्त करना अनिवार्य है। बिना लाईसेन्स वाले जुलूस को विधि-विरुद्ध मजमा माना जाता है एवं उक्त जुलूस में सम्मिलित सभी व्यक्ति, विशेष कर आयोजक, दण्ड के भागी होगें। सभी व्यक्तियों पर बी० एनज्एस० के तहत मुकदमा किया जायेगा।

 

* दुर्गा पूजा की प्रतिमा स्थापित करने हेतु लाईसेन्स ससमय प्राप्त करें। अंतिम तिथि का इंतजार न करें।

 

* लाईसेन्स हेतु आवेदन में आयोजकों का नाम, पता, फोन नम्बर व फोटो युका आई०डी० सलग्न करना अनिवार्य है। प्रत्येक आवेदन में न्यूनतम 10 से 15 आयोजक / अनुज्ञप्तिधारी का नाम प्रस्तावित करें। इसके अलावा प्रत्येक जुलूस में कम से कम 10 प्रतिशत व्यक्ति को जुलूस नियंत्रण हेतु वॉलेन्टीयर (Volunteers) के रूप में लगाना होगा, जिनके नाम की सूची लाईसेन्स के आवेदन के साथ सलग्न करनी होगी। बिना उक्त दस्तावेज के साथ दिये गये आवेदन अस्वीकृत कर दिये जायेगे।

 

* जुलूस के साथ लाईसेन्सहरी स्वयं उपस्थित रहकर लाईसेन्स साथ रखेंगे। पुलिस/प्रशासन द्वारा भांगे जाने पर लाईसेन्स दिखायेंगे तथा निर्गत लाईसेन्स में दिये गये शर्तों का अवारश पालन करेंगे।

 

• निर्धारित तिथि व समय के अन्दर ही जुलूस प्रारंभ व समापन कर लेगे।

 

• केवल लाईसेन्स में विहिन्त कट/ मागों

 

से ही विसर्जन जुलूस निकालेंगे।

 

* सभी दुर्गा पूजा समिति सदस्य चुर्गा पूजा पंडाल को मजबूती से बनाये एवं पूजा पंडाल के पास आग की रोकाधाम हेतु कम-से-कम 05 बाल्टी में बालू, 05 बाल्टी में पानी एवं Fire Extinguishers की व्यवस्था निश्चित रूप से करेंगे तथा आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का पालन करे।

 

* पूजा पंडाल बनाते समय ट्रैफिक का ध्यान रखते हुए पूजा पंडाल बनाये ताकि यातायात बाधित न हो।

 

* विधि-व्यवस्था संधारण में प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को आपेक्षित सहयोग प्रदान करें।

 

क्या न करें। (DON’Ts)

 

* किसी भी जुलूस के अवसर पर डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा औ लॉड स्पीकर भी निर्धारित मानक के अनुरूप • ही बजेगा। इसका सख्ती से अनुपालन करे। ५टकल्प हमारा किसी प्रकार के धार्मिक उन्माद वाले तथा आपत्तिजनक/भडकाउ नारे न लगाये। व्यंग्य चित्र/बैनर/पोस्टर

 

जो दूसरे समुदाय की भावना को ठेस पहुँचा सकते है, न लगायें अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

• शराब एवं अन्य मादक पदाची का सेवन न करें। यह कानूनन अपराध है। पूरे बिहार में शराब बंदी लागू है. नशे की हालत में पाये जाने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।

 

* सभी जुलूस सी०सी०टी०वी०/वीडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे। सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास न करे अन्यथा ऐसा करने वाले असामाजिक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी। विधि-विरुद्ध जुलूस में शामिल सभी लोगों का सीन्सी०टी०पी०/वीडियोग्राफी से चिहिन्त कर दर्ज किया जायेगा एवं गिरफ्तारी की जायेगी।

 

सभी कैमूर जिलावासियों को दुर्गा पूजा की हार्दिक शुभकानाएं एवं कैमूर पुलिस द्वारा अपील की जाती है कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण एवं सद्भावनापूर्ण माहौल में मनायें।

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!