सिद्धार्थ नगर।
सिद्धार्थनगर. नगरपालिका परिषद के सिद्धार्थनगर के वाल्मीकिनगर का मुख्य मार्ग हमेशा पानी में डूबा रहता है जबकि इस मार्ग पर सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल और वीपीएल हास्पिटल जैसे बड़ी संस्थानों के साथ ही साथ जिले के कई प्राइवेट हास्पिटल का भी होता है संचालन। इन्हीं संस्थानों का गंदा पानी रास्ते में होता है इकट्ठा।
जल्द ही जिलाधिकारी ने भी किया था दौरा परन्तु जिलाधिकारी के दौरे के बाद भी स्थिति जस के तस। बच्चों को पैदल स्कूल जाने व आने में होती है बड़ी असुविधा। आपको अवगत करा दे कि सैकड़ों विद्यार्थी प्रतिदिन रास्ते में भरे गंदे पानी से होकर जाने को है मजबूर। नगर के बुजुर्गों को भी करनी पड़ती है बड़ी समस्या का सामना।
स्थिति से अवगत होने के बाद भी नगरपालिका के जिम्मेदार है मौन। नगर की समस्याओं को दूर करने वा स्कूली बच्चों को समस्या से निजात दिलाने में जिम्मेदार नहीं ले रहे रुचि।